Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

नोएडा: 24 घंटे में 7 लोगों ने अलग-अलग जगह पर दी जान, लेकिन मरने की वजह थी 'कॉमन'

 देश में मानसिक रूप से बीमार रहने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. 


नोएडा: दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में पिछले 24 घंटों में 7 लोगों ने अपनी जान दे दी. ये सभी मामले एक दूसरे से अलग हैं और अलग-अलग थाना इलाकों के हैं. महज 24 घंटों के अंदर 7 लोगों के जान देने से विशेषज्ञ हैरान हैं. उनका कहना है कि महानगरीय जीवन में बढ़ती समस्याओं को न झेल पाने की वजह से लोग आत्‍महत्‍या जैसा कदम उठा रहे हैं. 

मानसिक तनाव से जुड़े हैं मामले?

नोएडा प्रशासन आत्महत्या के एक साथ इतने मामलों के आने से हैरान है. ये सभी मामले पूरी तरह से अलग हैं. अलग अलग इलाकों के हैं. लेकिन जो बात सभी में एक है, वो है मानसिक तनाव से जुड़ी बातों का बाहर आना. पुलिस का कहना है कि वो सभी एंगल से जांच कर रही है. आत्महत्या के इन मामलों में तबरेज खान, धर्मेंद्र मिश्रा, गीता देवी, प्रकाश हलदर, पार्थवी चंद्रा भीम के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 7 Things To Avoid While Doing Laundry - How Many Of These Are You Doing?

पारिवारिक मामले पड़ रहे भारी?

गौरतलब है कि देश में अवसाद की समस्‍या और आत्‍महत्‍या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. NCRB के पुराने आंकड़ों के मुताबिक करीब 32.4 फीसद मामलों में लोगों ने पारिवारिक समस्याओं के चलते अपनी जिंदगी खत्म की तो 17.1 फीसद लोगों ने बीमारी से परेशान होकर ये खौफनाक फैसला लिया. वहीं  5.5 प्रतिशत लोगों ने वैवाहिक समस्याओं के चलते ऐसा कदम उठाया और 4.5 फीसद लोगों ने प्रेम संबंधों को लेकर जान दे दी. करीब दो फीसद लोगों की आत्‍महत्‍या करने की वजह बेरोजगारी और एग्‍जाम में फेल होना रही. 5.6 फीसद लोगों ने ड्रग एडिक्‍शन के चुंगल में फंसकर अपनी जान गंवाई.


Read Also :- Kolhapur Man Paints 2.5Km Stretch Of The Road With 'I Love You', 'I Miss You' Messages For Girlfriend

Post a Comment

0 Comments