मरीन ड्राइव (Marine Drive) के करीब कुछ लोग समुद्र के किनारे जाने की कथित कोशिश करने पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा सजा दे दी गई. सजा कुछ ऐसी थी, जिसमें उल्लंघन करने वालों को मुर्गे की तरह बैठाकर चलने के लिए कहा गया. यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
मुंबई: कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते महाराष्ट्र में काफी ज्यादा सख्ती बरती जा रहा है. वहीं दूसरी ओर वहां मौजूद लोगों द्वारा छोटी गलती पर भी पुलिस तुरंत दंड देने में पीछे नहीं हट रही. उसका एक उदाहरण मुंबई एक वीडियो जरिए देखा जा सकता है. मरीन ड्राइव (Marine Drive) के करीब कुछ लोग समुद्र के किनारे जाने की कथित कोशिश करने पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) द्वारा सजा दे दी गई. सजा कुछ ऐसी थी, जिसमें उल्लंघन करने वालों को मुर्गे की तरह बैठाकर चलने के लिए कहा गया. यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में 4-5 लोग मरीन ड्राइव (Marine Drive) के किनारे पुलिस द्वारा दी गई दंड का सजा भुगत रहे हैं.
Also Read :- नोएडा: 24 घंटे में 7 लोगों ने अलग-अलग जगह पर दी जान, लेकिन मरने की वजह थी 'कॉमन'
नियमों को तोड़ना पड़ा भारी
साउथ मुंबई में मरीन ड्राइव पर समुंदर के किनारे में जाने की कथित कोशिश करना भारी पड़ गया. पुलिस ने सरेआम इन लोगों को मुर्गा बनाकर चलाया. अपनी जान जोखिम में डालने को लेकर इन्हें सजा दी गई. पुलिस ने इन्हें सड़क पर मुर्गा (Cock on Road) बनाकर चलाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर को हुई जहां लोगों के एक समूह ने समुद्र में जाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि वहां गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों के एक दल ने सजा के तौर पर इन लोगों को मुर्गा बनकर चलने के लिए कहा. उन्हें सुरक्षा को लेकर चेतावनी देने के बाद छोड़ दिया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो गया लेकिन उसमें कहा गया कि इन लोगों को मास्क (Mask) न पहनने के लिए सजा दी गई. ट्विटर पर वीडियो के संबंध में जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने कहा, ‘‘प्रत्येक उल्लंघन पर कार्रवाई का एक कानूनी प्रावधान है और केवल वही दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है.’
0 Comments