Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने किया लॉकडाउन में ढील देने का ऐलान

बोरिस जॉनसन ने इस बात पर जोर दिया कि जहां तक मुमकिन हो लोग घर से ही काम करें ताकि घातक वायरस को काबू करने में हासिल की गई प्रगति को खतरे में नहीं पड़े.


लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लोगों से सतर्क रहने का सोमवार को आग्रह किया और साथ में उन्होंने घर में रहने के आदेश को आधिकारिक तौर पर खत्म किया जिससे सख्त कोविड-19 लॉकडाउन में राहत देने के पहले चरण का रास्ता प्रशस्त हुआ. इसके बाद खुले स्थानों पर अधिक गतिविधियों की इजाजत दी जाएगी. जॉनसन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाबंदियों में रियायत देने के उनके रोडमेप का पहला चरण 'ग्रेट ब्रिटिश समर आफ स्पोर्ट' का आगाज़ करेगा, क्योंकि लोग खुले में खेलों से संबंधित गतिविधियों का आयोजन कर पाएंगे.

वर्क फ्रॉम होम पर जोर दें लोग

बोरिस जॉनसन ने इस बात पर जोर दिया कि जहां तक मुमकिन हो लोग घर से ही काम करें ताकि घातक वायरस को काबू करने में हासिल की गई प्रगति को खतरे में नहीं पड़े. प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज ब्रिटेन में प्रतिबंधों को सावधानीपूर्वक कम करने के हमारे रोडमैप के अगले चरण का दिन है. कृपया नए नियम का ध्यान से पालन करें ताकि हम धीरे-धीरे एक साथ सामान्य स्थिति को वापस हासिल कर सकें.'

ये भी पढ़ें- Western Railway का फैसला, अब यात्री रात में चार्ज नहीं कर सकेंगे मोबाइल-लैपटॉप!

इस तरह की मिली छूट

जॉनसन ने कहा, 'मुझे पता है कि लोगों को खेलों और प्रतिस्पर्धा की कितनी कमी खल रही है और शारीरिक गतिविधियों को समिति करना कितना मुश्किल रहा है--खासकर बच्चों के लिए. अब टीमें खुली पिचों, कोर्ट्स, पार्कों और खेल के मैदानों में लौटेंगी. मुझे उम्मीद है कि आज 'ग्रेट ब्रिटिश समर आफ स्पोर्ट्स' शुरू होंगे, जिसमें सभी उम्र के लोग टीम के साथियों के साथ फिर से मिलेंगे और उन गतिविधियों को फिर से शुरू कर पाएंगे जो उन्हें पसंद हैं.' जॉनसन ने लोगों से फिटनेस अभियानों में हिस्सा लेने का आग्रह किया और कहा कि बच्चों को दिन में एक घंटा तथा वयस्कों को कम से कम 150 मिनट शारीरिक गतिविधियां करनी चाहिए. लॉकडाउन के संशोधित नियमों के तहत, छह लोगों का समूह या दो घरों के लोग बाहर मिल सकते हैं. टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स सहित खुले खेल परिसर फिर से खोले जाएंगे और शादी समारोह में छह लोग शिरकत कर सकेंगे.

Post a Comment

0 Comments