Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखा जवाबी पत्र, कहा-भारत के साथ शांति चाहता है पाकिस्तान

 पाकिस्तान डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर कहा था कि पड़ोसी देशों में भरोसे का रिश्ता होना चाहिए. आतंकवाद की कोई जगह नहीं है. 


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने ये पत्र पाकिस्तान डे के मौके पर पीएम मोदी द्वारा लिखे पत्र के जवाब में लिखा है और शुक्रिया कहा है. इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान भारत समेत अपने सभी पड़ोंसियों के साथ शांति और सहयोग चाहता है. 

ये भी पढ़ें:- भूलकर भी ना करें ऐसी गलती, पुलिस ने इन लड़कों को कुछ यूं सिखाया सबक - देखें VIDEO

इमरान खान का पत्र

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में इमरान खान ने लिखा है, 'पाकिस्तान डे के मौके पर आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया. पाकिस्तान के लोग इस दिन राष्ट्र-निर्माताओं की दूरदृष्टि और विवेक को श्रद्धांजलि देकर मनाते हैं, जिन्होंने एक स्वतंत्र और संप्रभु देश का सपना देखा था जहां वे आजादी में रहते हुए अपनी पूरी क्षमता को समझते थे. पाकिस्तान के लोग भारत समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति और सहयोग चाहते हैं.' उन्होंने आगे लिखा, 'हमें विश्वास है कि दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए भारत और पाकिस्तान सभी मुद्दों को सुलझा लेंगे, खासकर जम्मू-कश्मीर विवाद. सकारात्मक और समाधान लायक बातचीत के लिए अनुकूल माहौल का बनना जरूरी है.' उन्होंने आगे लिखा, ''मैं इस मौके पर भारत के लोगों को कोविड-19 से लड़ने की लड़ाई के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं.'

पत्र पढ़ें:-


पीएम मोदी ने दी थी नसीहत

पाकिस्तान डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर कहा था कि पड़ोसी देशों में भरोसे का रिश्ता होना चाहिए. आतंकवाद की कोई जगह नहीं है. पाकिस्तान से भारत दोस्ताना संबंध चाहता है और दोस्ती के लिए आतंक मुक्त माहौल जरूरी है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि भारत पाकिस्तान से सद्भावपूर्ण संबंध चाहता है. इसके लिए परस्पर विश्वास और आतंकवाद का अंत जरूरी है. 

ये भी पढ़ें:- मां-माटी-मानुष की बात करने वालीं ममता ने सियासी दांवपेंच के बीच अब खेला 'गोत्र कार्ड'

कोरोना संक्रमण से उबरे इमरान खान, काम शुरू किया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोविड-19 से पूरी तरह उबरने के बाद फिर से काम शुरू कर दिया है. मंगलवार को यह घोषणा की गई. खान (68) 20 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उसी दिन उनकी पत्नी बुशरा बीबी के भी वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. हालांकि वह संक्रमण से उबर गई हैं या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. खान के करीबी माने जाने वाले सांसद फैसल जावेद खान ने ट्विटर के जरिये इस बात की जानकारी दी. फैसल ने ट्वीट किया, 'उन्होंने धीरे-धीरे फिर से काम शुरू कर दिया है. साथ ही वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के मद्देनजर डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अपने काम का कार्यक्रम बना रहे हैं.'


Post a Comment

0 Comments